Tuesday, 17 August 2010

"अजनबियों से सावधान"

शहरों की समझदारी का आग्रह-
"अजनबियों से सावधान",
बस एक छोटी सी मुश्किल है
हमेशा
अजनबियों में ही मिलें
सबसे गहरे दोस्त
बिलकुल अपने-अपनों कि किसी अजनबी परत से हुई
अचानक मुठभेड़
और गहरा हो गया प्रेम
सबसे मजेदार बात तो यह
कि किसी अजनबी से नहीं होती
दुश्मनी
उसके लिए बनानी पड़ती है कोई न कोई
पहचान.
-लोकेश

No comments:

Post a Comment